ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि मोदी जी सनसनी पैदा करने में माहिर है, एक तरफ जहां मुंबई में विपक्षियों की बैठक चल रही थी और टीम इंडिया के एजेंडा को अंजाम पहुंचा जा रहा था तभी प्रधानमंत्री ने विशेष सत्र लाने की बात कह कर विपक्षी दलों के नेताओं के दिलों में शगूफों के लक्ष्छे भर दिए हैं।
इस विशेष सत्र को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । कहीं एक देश, एक चुनाव की चर्चा हो रही है तो कहीं जनसंख्या और महिला आरक्षण भी लाए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस बार सरकार द्वारा बुलाए जाने वाला संसद का विशेष सत्र G20 शिखर सम्मेलन के महज के कुछ ही दिन बाद होगा और यह सर सत्र सिर्फ 5 दोनों का होगा । विशेष सत्र के बारे में तो अभी कुछ भी नहीं स्पष्ट किया गया है लेकिन इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का कहना है की नया विशेष सत्र के दौरान वो संसद में होने वाली सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित और उत्साहित हैं।